हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की 68 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं। कांग्रेस और बीजेपी (BJP) दोनों ही अपनी जीत का दावा कर रही हैं। सीएम जयराम ठाकुर (Jairam Thakur, CM) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) के बड़े-बड़े नेता इस चुनाव में हारने वाले हैं। साथ ही कहा कि अभी डाक से दिए गए वोट पूरे प्राप्त नहीं हुए हैं। उनका कहना है कि इस बार मतदान प्रतिशत 77 फीसदी रहने वाला है जो अब तक का सबसे ज्यादा होगा।
himachal pradesh, himachal pradesh news, himachal election 2022, election news, himachal cheif minister, cheif minister jairam thakur, bhartiye janta party, congress, polling in himachal, result on 8 december, politics, political news, news, neutral, jairam thakur on congress leader, jairam thakur on women voting, voting by post,news, election commission, pm narendra modi, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़,
#Himachalpradesh #HimachalCM #Jairamthakur